राशि की प्राप्ति के लिए पीएफ कार्यालय में आवेदन दें
मुसाबनी : आइआरएल की ठेका कंपनी आदर्श इंडिया लिमिटेड के मजदूरों के पीएफ के मुद्दे को लेकर गुरुवार को मुसाबनी थाना में वार्ता हुई. वार्ता की अध्यक्षता थाना प्रभारी आरसी पाल ने किया. वार्ता में आइआरएल के वरीय पदाधिकारी राज कुमार घोष, प्रदीप त्रिपाठी, सुरक्षा पदाधिकारी आरके साव, आदर्श इंडिया के राणा सिंह तथा मजदूरों […]
मुसाबनी : आइआरएल की ठेका कंपनी आदर्श इंडिया लिमिटेड के मजदूरों के पीएफ के मुद्दे को लेकर गुरुवार को मुसाबनी थाना में वार्ता हुई. वार्ता की अध्यक्षता थाना प्रभारी आरसी पाल ने किया.
वार्ता में आइआरएल के वरीय पदाधिकारी राज कुमार घोष, प्रदीप त्रिपाठी, सुरक्षा पदाधिकारी आरके साव, आदर्श इंडिया के राणा सिंह तथा मजदूरों के प्रतिनिधि के रूप में माइंस मजदूर सुरक्षा समिति के अध्यक्ष गौरांग माहली, सुभाष मुमरू, संजय साह, विधायक प्रतिनिधि प्रधान सोरेन, झामुमो नेता रवींद्र नाथ मार्डी, तपन कुंडू समेत अनेक पीएफ की मांग करने वाले मजदूर उपस्थित थे.
गौरांग माहली के अनुसार आदर्श इंडिया ठेका कंपनी में काम करने वाले करीब पचास मजदूरों का 11 माह का पीएफ का बकाया है. ठेका कंपनी के मजदूरों को आइआरएल कंपनी के रोल में ले लिया गया था. श्री माहली के अनुसार आठ फरवरी 11 से जनवरी 12 तक का पीएफ का बकाया है.
वार्ता में राणा सिंह के अनुसार पीएफ को जमा कराया गया है. राशि की प्राप्ति पीएफ कार्यालय से आवेदन देकर किया जा सकता है. बैठक में यह बात सामने आयी कि पिछले दो वर्ष से आयकर रिटर्न श्री सिंह द्वारा भरा नहीं गया है. इसके कारण अचड़न है. बैठक में सर्वसम्मति से यह तय हुआ कि इस मुद्दे को लेकर पांच फरवरी 14 को अगली बैठक में मामले का समाधान किया जायेगा.