जानलेवा हमला के आरोपी फरार,गुहार
गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के हाटचाली स्थित साप्ताहिक हाट में अंबिका साव के चार पुत्रों पर भुजाली, रड, चापड़ से जानलेवा हमला करने के तीन आरोपी कुंदन साव, संदीप साव और जीतेंद्र साव अब तक फरार है. दो आरोपी रघुनाथ साव और चंदन साव को पुलिस ने घटना के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज […]
गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के हाटचाली स्थित साप्ताहिक हाट में अंबिका साव के चार पुत्रों पर भुजाली, रड, चापड़ से जानलेवा हमला करने के तीन आरोपी कुंदन साव, संदीप साव और जीतेंद्र साव अब तक फरार है. दो आरोपी रघुनाथ साव और चंदन साव को पुलिस ने घटना के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अंबिका साव ने फरार अन्य तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग एसएसपी, ग्रामीण एसपी और घाटशिला के एसडीपीओ से की है.
अंबिका साव ने बताया कि फरार आरोपी उन्हें और उनके पुत्रों को लगातार जान से मारने की धमकी दे रही है.
घटना के कई माह बीत जाने के बावजूद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से उनका मनोबल बढ़ गया है. इस घटना में अंबिका साव से चारों पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. चारों का इलाज टीएमएच में हुआ था.