बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की राजलाबांध पंचायत की महिलाओं ने बुधवार को गांव के विश्वनाथ सिंह और लाल चंद्र मुंडा पर ग्राम प्रधान श्याम चरण मुंडा की अनुपस्थिति में व वार्ड सदस्य पुष्षा मुंडा के जाली हस्ताक्षर से ग्रामसभा करने का आरोप लगाया. आरोप है कि फर्जी ग्राम सभा में 60 गरीब लोगों का खाद्य सुरक्षा सूची से काट दी. महिलाओं ने इसकी शिकायत विधायक कुणाल षाड़ंगी से की. विधायक पहुंचे और महिलाओं से बातचीत की.
महिलाओं ने आरोप लगाया कि उक्त लोगों ने इंदिरा आवास, राशन कार्ड, पेंशन के लिए कई बार राशि वसूली गयी. विगत 18 जुलाई को राशन कार्ड में नाम जोड़ने एवं राशन उपलब्ध के लिए ग्रामीण बीडीओ से मिले थे. महिलाओं ने कहा कि उक्त दो लोगों ने फरजी फर्जी ग्राम सभा की गयी. यहां के अधिकांश लोग गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करते हैं.
आरोप निराधार : लाल चंद्र
लाल चांद मुंडा और विश्वनाथ सिंह ने बताया कि लगाये गये सभी आरोप निराधार हैं. हमने किसी कार्य के लिए किसी से पैसा नहीं लिया है. उन्होंने फर्जी तरीके से ग्राम सभा नहीं की है.
दोषियों पर होगी कार्रवाई : विधायक
विधायक कुणाल षाड़ंगी ने महिलाओं से कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में फर्जी ग्राम सभा करना दंडनीय अपराध है. उन्होंने विभाग के पदाधिकारियों से बात कर गरीबों का नाम सूची से नहीं हटवाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग डीसी से करूंगा.
ग्रामसभा की जानकारी नहीं : ग्राम प्रधान
ग्राम प्रधान श्याम चरण मुंडा ने कहा कि मुझे इस ग्राम सभा की जानकारी नहीं है. आवेदन में मेरा हस्ताक्षर भी नहीं है. वार्ड सदस्य पुष्पा मुंडा ने बताया कि ग्राम सभा में मेरा फर्जी हस्ताक्षर किया गया है. मुझे ग्राम सभा की जानकारी नही है.