10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो घंटे तक टीम ने की हॉस्टल की जांच

रामचंद्र हत्याकांड. घाटशिला पहुंची फॉरेंिसक टीम जिला पुलिस ने दोबारा फॉरेंसिक टीम से करायी जांच टीम वरीय अधिकारियों को सौंपेगी रिपोर्ट घाटशिला : घाटशिला के बिक्रमपुर स्थित बेथनी छात्रावास में 27 जून की रात एरवाइन एडवेंटिस स्कूल के तीसरी का छात्र रामचंद्र गिरी हत्याकांड में बुधवार को रांची से फॉरेंसिक जांच टीम ने दोबारा छात्रावास […]

रामचंद्र हत्याकांड. घाटशिला पहुंची फॉरेंिसक टीम

जिला पुलिस ने दोबारा फॉरेंसिक टीम से करायी जांच
टीम वरीय अधिकारियों को सौंपेगी रिपोर्ट
घाटशिला : घाटशिला के बिक्रमपुर स्थित बेथनी छात्रावास में 27 जून की रात एरवाइन एडवेंटिस स्कूल के तीसरी का छात्र रामचंद्र गिरी हत्याकांड में बुधवार को रांची से फॉरेंसिक जांच टीम ने दोबारा छात्रावास पहुंची. टीम ने छात्रावास की जांच की. ज्ञात हो कि 14 जुलाई को विधि विज्ञान प्रयोगशाला रांची की चार सदस्यीय टीम ने छात्रावास की जांच की थी. बुधवार को इसी टीम के दो सदस्य दोबारा छात्रावास पहुंचे. एसडीपीओ संजीव कुमार बेसरा, थाना प्रभारी रामचंद्र राम और मामले के अनुसंधानकर्ता विमल कुमार सिंह की मौजदूगी में छात्रावास की जांच की गयी. टीम ने कहा कि वे जांच रिपोर्ट वरीय पुलिस पदाधिकारी को सौंपेंगे. टीम लगभग दो घंटे तक छात्रावास में रही.
16 को सीआइडी की फिंगर प्रिंट्स एक्सपर्ट टीम ने की थी जांच
जिला पुलिस ने हत्याकांड का उदभेदन के लिए 16 जुलाई को रांची से दो सदस्यीय फिंगर प्रिंट्स एक्सपर्ट की टीम बुलायी थी. सीआइडी फिंगर प्रिंट्स एक्सपर्ट की टीम ने छात्रावास में चार घंटा रह कर सुराग ढूंढने का प्रयास की थी. टीम ने छात्रावास की जांच के बाद ग्रामीण एसपी मो अर्सी को जानकारी दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें