10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेकाम : 40 हाथियों ने धान के बिचड़े रौंदे

घाटशिला : घाटशिला वन क्षेत्र के चेकाम गांव में बुधवार रात करीब 8.30 बजे से 11 बजे तक रात तक हाथियों का एक झुंड देखा गया. भदुआ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि काली पदो मानकी ने बताया कि 20-21 जुलाई की रात में चेकाम गांव के चंदो मानकी, कुनाराम मुर्मू, सावना हांसदा, गणेश मार्डी, गोपाल मार्डी […]

घाटशिला : घाटशिला वन क्षेत्र के चेकाम गांव में बुधवार रात करीब 8.30 बजे से 11 बजे तक रात तक हाथियों का एक झुंड देखा गया. भदुआ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि काली पदो मानकी ने बताया कि 20-21 जुलाई की रात में चेकाम गांव के चंदो मानकी, कुनाराम मुर्मू, सावना हांसदा, गणेश मार्डी, गोपाल मार्डी के अलावा कई किसानों के खेत में लगे धान के बिचड़े तथा खेत में छिंटे हुए धान को हाथियों ने रौंद दिया.

चेकाम के ग्रामीण रात भर रतजग्गा कर और मशाल तथा ट्रार्च जलाकर हाथियों को भगाने में जुटे रहे. ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार को चालीस हाथियों का झुंड, जिसमें चार बच्चे भी शामिल हैं को माकुली के बीड़ीगोड़ा झरना के पास डेरा डाले देखा गया है. वनपाल पवन सिंह ने दूरभाष पर बताया कि क्षेत्र के ग्रामीण और वन समिति के सदस्यों ने उनसे दूरभाष पर संपर्क साधे हुए हैं. उन्होंने बताया कि झारखंड सीमावर्ती क्षेत्र से हाथियों का झुंड बंगाल पलायन कर गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें