15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालगाड़ी की कपलिंग टूटी, डेढ़ घंटे घाटशिला में खड़ी रही स्टील

गालूडीह और राखा स्टेशन के बीच घटी घटना लगभग 8 बज कर 40 मिनट रात में हावड़ा से स्टील सुपर फास्ट ट्रेन पहुंची घाटशिला घाटशिला : टाटानगर-खड़गपुर रेल लाइन पर राखा माइंस और गालूडीह स्टेशन के बीच गुरुवार की रात मालगाड़ी का कंपलिंग टूटने से घाटशिला स्टेशन पर अप स्टील सुपर फास्ट एक्सप्रेस डेढ़ घंटे […]

गालूडीह और राखा स्टेशन के बीच घटी घटना

लगभग 8 बज कर 40 मिनट रात में हावड़ा से स्टील सुपर फास्ट ट्रेन पहुंची घाटशिला
घाटशिला : टाटानगर-खड़गपुर रेल लाइन पर राखा माइंस और गालूडीह स्टेशन के बीच गुरुवार की रात मालगाड़ी का कंपलिंग टूटने से घाटशिला स्टेशन पर अप स्टील सुपर फास्ट एक्सप्रेस डेढ़ घंटे तक दो नंबर प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी. रात 10 बज कर 17 मिनट पर ट्रेन घाटशिला स्टेशन से खुली. रेल सूत्रों ने बताया कि स्टील सुपर फास्ट एक्सप्रेस लगभग 8. 40 बजे घाटशिला रेलवे स्टेशन पर पहुंची. स्टेशन मास्टर ने यात्रियों को ध्वनि विस्तारक यंत्र से जानकारी दी कि राखा माइंस और गालूडीह रेलवे स्टेशन के बीच मालगाड़ी की कंपलिंग टूट गयी है.
इसलिए स्टील सुपर फास्ट ट्रेन के खुलने विलंब होगा. इधर, इस ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री ट्रेन के खुलने में देरी होने से परेशान रहे. कई यात्री स्टील सुपर फास्ट एक्सप्रेस को छोड़ कर दूसरी गाड़ी से रवाना हुए. कई यात्री चार चक्का वाहनों से गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुए. दूसरी तरफ उक्त ट्रेन रात 10 बज कर 17 मिनट स्टेशन से ट्रेन रवाना हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें