घाटशिला. मऊभंडार आइसीसी कंपनी के सीनियर फिटर मशीन शॉप के पद पर कार्यरत विष्णु पद दत्ता का कोलकाता के पीयरलेस अस्पताल में 20 जुलाई को निधन हो गया. वे 40 वर्ष के थे. आइसीसी के जेनरल ऑफिस परिसर में गुरुवार को एजीएम सिविल पुरुषोत्तम गुप्ता की अध्यक्षता में शोकसभा हुई.
इसमें दिवगंत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर भगवान से प्रार्थना की गयी. विदित हो कि श्री दत्ता ने 1997 में आइसीसी कंपनी में पदस्थापित हुए थे. उनके निधन से आइसीसी के पदाधिकारी और कर्मचारी मर्माहत हैं. शोक सभा में प्रभारी महाप्रबंधक संजय सिंह, एजीएम (विजिलेंस) डीएल सुथार, आइसीसी वर्कर्स यूनियन के महासचिव ओम प्रकाश सिंह, एमआर बारीक, संतोष दास समेत कई लोग उपस्थित थे.
