चाकुलिया:वन विभाग से मिले पौधे नहीं रोपे गये

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड में पौधा रोपण की गलत रिपोर्ट देकर पदाधिकारी वरीय अधिकारियों को गमुराह कर रहे हैं. डोभा पर रोपण के लिए वन विभाग की ओर से दिये गये सैकड़ों पौधों का रोपण नहीं हुआ. पौधे किसी के घर में पानी के बिना सूख रहे हैं. इस तथ्य का खुलासा प्रखंड की कालापाथर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2016 4:58 AM

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड में पौधा रोपण की गलत रिपोर्ट देकर पदाधिकारी वरीय अधिकारियों को गमुराह कर रहे हैं. डोभा पर रोपण के लिए वन विभाग की ओर से दिये गये सैकड़ों पौधों का रोपण नहीं हुआ. पौधे किसी के घर में पानी के बिना सूख रहे हैं. इस तथ्य का खुलासा प्रखंड की कालापाथर पंचायत में हुआ है. डोभा पर रोपण के लिए जन सेवक की ओर से लिए गये पौधों में से 36 पौधे बांधडीह टोला के एक लाभुक के घर में 18 जुलाई से रखे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक इस पंचायत में 18 डोभा बने थे. पौधरोपण अभियान के तहत डोभा पर व अन्य स्थानों पर रोपण के लिए जन सेवक अशोक लागुरी को पौधे मिले थे.

Next Article

Exit mobile version