चाकुलिया को ग्रीन और क्लीन बनायें: डॉ गोस्वामी

चाकुलिया : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने रविवार को गौड़ पाड़ा स्थित शीतला मंदिर परिसर में विभिन्न प्रजाति के पांच पौधे लगाये. उन्होंने कहा कि सरकार ने पौधरोपण अभियान शुरू किया. पौधरोपण और रक्षा कर चाकुलिया को ग्रीन और क्लीन बनायें. उन्होंने कहा कि पौधरोपण अभियान कोई कार्यक्रम नहीं है. यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2016 4:59 AM

चाकुलिया : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने रविवार को गौड़ पाड़ा स्थित शीतला मंदिर परिसर में विभिन्न प्रजाति के पांच पौधे लगाये. उन्होंने कहा कि सरकार ने पौधरोपण अभियान शुरू किया. पौधरोपण और रक्षा कर चाकुलिया को ग्रीन और क्लीन बनायें.

उन्होंने कहा कि पौधरोपण अभियान कोई कार्यक्रम नहीं है. यह एक सरकार का एक अभियान है, जो चलते रहेगा. गांव-गांव में पौधरोपण करें. फलदार और छायादार पौधों को रापण करें. पौधरोपण से भी महत्वपूर्ण है पौधों की रक्षा करना. पौधों की तीन साल तक रक्षा करें. पौधों में पानी दें. यह पर्यावरण की रक्षा के लिए जरूरी है. उन्होंने कहा कि भाजपा की यूथ शक्ति इस बार नये अंदाज से स्वतंत्रता दिवस मनायेगी. सुदूर गांवों में भी स्वतंत्रता दिवस मनाया जायेगा.
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष शतदल महतो, बीस सूत्री के अध्यक्ष शंभु नाथ मल्लिक, साधन मल्लिक, संजय दास, राजीव महापात्रा समेत अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version