डीएसअो ने खेड़वा पंचायत का किया निरीक्षण
बुधवार को पटमदा एवं बोड़ाम प्रखंड का दौरा कर डोभा निर्माण की स्थिति का जायजा लिया गया. साथ ही काम जल्द पूरा करने का आदेश दिया गया.
पटमदा : पटमदा प्रभारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसअो) दिलीप कुमार तिवारी ने बुधवार को पटमदा के खेड़वा में डोभा का निरीक्षण किया. खेड़वा में मनरेगा के तहत कुल 30 डोभा बनना था, जिसमें से 23 का काम पूरा हो चुका है, जबकि बाकी सात अब तक अपूर्ण पाया गया. बाकी बचे डोभा का निर्माण कार्य पूरा कराने का आदेश बीडीअो सच्चिदानंद महतो को दिया.
डीएसअो ने सबसे पहले खेड़वा के रतन हांसदा के जमीन पर बने डोभा व बीरबल सबर की जमीन पर बने डोभा का निरीक्षण किया. बरसात के बाद भी डोभा में पानी काफी कम पाया गया.
इसके बाद खेड़वा मध्य विद्यालय पहुंचे. जहां बच्चों की संख्या व मिड डे मिल का जांच की गयी. स्कूल में कुल बच्चों की संख्या 194 में से 155 बच्चे उपस्थित पाये गये. इस मौके पर बीइइअो एसके तिवारी, बीपीअो सुनील कुमार सिंह, जेर्इ राजेश राउत आदि उपस्थित थे.
