जन जागरण मंच ने जाहेर थान में लगाया पौधा
घाटशिला : घाटशिला के चुनूडीह स्थित जाहेर थान में जन जागरण मंच ने बुधवार को पौधरोपण किया. मंच के सदस्य धर्मबहाल पंचायत की मुखिया मानको मुर्मू और ग्राम प्रधान रतन मुर्मू के साथ पहुंचे और साल के 35 पौधे लगाये. मौके पर धर्मबहाल पंचायत के पंचायत समिति सदस्य बुद्धेश्वर मार्डी, सुब्रतो दास, रंजीत ठाकुर, लक्ष्मीकांत […]
घाटशिला : घाटशिला के चुनूडीह स्थित जाहेर थान में जन जागरण मंच ने बुधवार को पौधरोपण किया. मंच के सदस्य धर्मबहाल पंचायत की मुखिया मानको मुर्मू और ग्राम प्रधान रतन मुर्मू के साथ पहुंचे और साल के 35 पौधे लगाये. मौके पर धर्मबहाल पंचायत के पंचायत समिति सदस्य बुद्धेश्वर मार्डी, सुब्रतो दास, रंजीत ठाकुर, लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, विनोद ठाकुर आदि उपस्थित थे. इधर, मंच और घाटशिला कॉलेज के छात्रों ने एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक को आवेदन देकर घाटशिला कॉलेज में छोटा सा गार्डन बनाने की मांग की है. मंच के आवेदन पर कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ बिनोद कुमार ने हस्ताक्षर करते हुए बैंक के शाखा प्रबंधक को भेजा है.