पुटलियाशोल में धान रोपनी शुरू नहीं, किसान चिंतित

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की चिंगड़ा पंचायत के पुटलियाशोल गांव में अल्पवृष्टि के कारण अबतक धान की रोपनी शुरू नहीं हो पायी है. खेत परती पड़े हैं. खेत में धान का चारा मवेशी चर रहे हैं. इससे किसान चिंतित हैं. पंचायत का यह एकमात्र गांव है, जहां केनाल का पानी नहीं पहुंच रहा है. यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2016 3:07 AM

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की चिंगड़ा पंचायत के पुटलियाशोल गांव में अल्पवृष्टि के कारण अबतक धान की रोपनी शुरू नहीं हो पायी है. खेत परती पड़े हैं. खेत में धान का चारा मवेशी चर रहे हैं. इससे किसान चिंतित हैं. पंचायत का यह एकमात्र गांव है, जहां केनाल का पानी नहीं पहुंच रहा है. यहां हर साल 450 एकड़ जमीन पर खेती होती थी. किसान सदानंद बेरा, दिलीप बारिक, भाष्कर महाकुड़, अमूल्य बेरा, सुशील बारिक, पुरुषोत्तम महाकुड़, रवींद्र महाकुड़ आदि ने कहा कि यहां सिंचाई की व्यवस्था नहीं है.

Next Article

Exit mobile version