नव नियुक्त शिक्षकों को सात माह से वेतन नहीं
मुसाबनी : प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में जनवरी से अपनी सेवा दे रहे शिक्षकों को सात माह से वेतन नहीं मिला है. इससे उनके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. कई शिक्षक सुदूर दुर्गम क्षेत्रों में प्रतिदिन बाइक से स्कूल जाते हैं. विभागीय अधिकारी नव नियुक्त शिक्षकों की आर्थिक परेशानी की ओर ध्यान नहीं […]
मुसाबनी : प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में जनवरी से अपनी सेवा दे रहे शिक्षकों को सात माह से वेतन नहीं मिला है. इससे उनके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. कई शिक्षक सुदूर दुर्गम क्षेत्रों में प्रतिदिन बाइक से स्कूल जाते हैं. विभागीय अधिकारी नव नियुक्त शिक्षकों की आर्थिक परेशानी की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. जानकारी के अनुसार शिक्षा सचिव ने अगस्त माह में शपथ पत्र देकर वेतन भुगतान करने का आश्वासन दिया है. शिक्षकों ने जल्द वेतन भुगतान की मांग की है.