कार्यकारिणी बैठक में शराब बंदी का निर्णय

गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की बाघुड़िया पंचायत मंडप में गुरुवार को मुखिया हुडिंग सोरेन की अध्यक्षता में कार्यकारिणी की बैठक हुई. इसमें सामूहिक रूप से पंचायत में शराब बंदी का निर्णय लिया गया. बैठक में मुखिया ने सभी वार्ड मेंबरों से अनुरोध किया कि अपने-अपने वार्ड में शराब बंदी को लेकर महिलाओं की ओर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 6:06 AM

गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की बाघुड़िया पंचायत मंडप में गुरुवार को मुखिया हुडिंग सोरेन की अध्यक्षता में कार्यकारिणी की बैठक हुई. इसमें सामूहिक रूप से पंचायत में शराब बंदी का निर्णय लिया गया. बैठक में मुखिया ने सभी वार्ड मेंबरों से अनुरोध किया कि अपने-अपने वार्ड में शराब बंदी को लेकर महिलाओं की ओर से चलाये जा रहे अभियान का समर्थन करें. बैठक में मनरेगा खाता डाक घर से हटा कर बैंक में खोलने, प्रत्येक गांव में कमल क्लब गठन के लिए के लिए जमीन उपलब्ध कराने, 14 वां वित्त आयोग की राशि किस मद में खर्च करना है आदि की जानकारी दी गयी है.

बैठक में शिविर लगाकर महुलिया लैंपस की ओर से 15 किसानों का प्रधानमंत्री फसल बीमा भी करायी गयी. बैठक में पंसस साकरो टुडू, उप मुखिया देवी लाल,पंचायत सचिव रामचंद्र मुर्मू, रोजगार सेवक स्नेहजीत प्रमाणिक, वार्ड मेंबर रायसेन मार्डी, साकला, सरस्वती सिंह, जन सेवक गंगाधर हांसदा, अंचल कर्मी लखी सिंह, लक्ष्मण सबर आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version