जंगली हाथी सड़क पर वाहन छोड़ भागे ग्रामीण

गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के बाघुड़िया पंचायत स्थित नरसिंहपुर-सातगुड़म घाटी रास्ते पर सोमवार की सुबह दो जंगली हाथी सड़क पर आ गये. यह देख सड़कों से गुजर रहे लोग वाहन छोड़ कर भागने लगे. कुछ देकर के लिए आवागमन घाटी रास्ते में प्रभावित हो गया. डुमकाकोचा, नरसिंहपुर, बंगाल के आसनपानी,... द्वारसीनी के ग्रामीण हाथी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2016 4:16 AM

गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के बाघुड़िया पंचायत स्थित नरसिंहपुर-सातगुड़म घाटी रास्ते पर सोमवार की सुबह दो जंगली हाथी सड़क पर आ गये. यह देख सड़कों से गुजर रहे लोग वाहन छोड़ कर भागने लगे. कुछ देकर के लिए आवागमन घाटी रास्ते में प्रभावित हो गया. डुमकाकोचा, नरसिंहपुर, बंगाल के आसनपानी,

द्वारसीनी के ग्रामीण हाथी भगाने में दोपहर तक जुटे रहे. इस दौरान जंगली हाथियों ने कई ग्रामीणों को दौड़ाया. ग्रामीणों ने वृक्षों पर चढ़ कर और भाग कर जान बचायी. ग्रामीणों की भीड़ बढ़ने से हाथी सड़क के किनारे जंगल में दोपहर तक बैठे रहे. इसकी सूचना गालूडीह के वनपाल पवन सिंह को दी गयी. वनपाल ने एक कर्मचारी को पटाखे देकर भेजा. ग्रामीणों के सहयोग के हाथी भगाने के लिए पटाखें फोड़े गये, लेकिन हाथी नहीं भागे. दोपहर से घाटी रास्ते में आवागमन सामान्य हुआ. हाथी को देखने के लिए आस पास के ग्रामीण पहुंचे थे.

निशीझरना के पास हथिनी ने जना है बच्चा
मिर्गीटांड़ गांव से सटे निशीझरना के पास एक हथिनी ने बच्चा जना है. बच्चे की हिफाजत को लेकर हाथियों का झुंड उग्र है. ग्रामीणों के अनुसार हाथियों का झुंड मिर्गीटांड़ में प्रत्येक दिन कहर बरप रहा है. मक्का और धान के पौधे खाकर नष्ट कर दे रहे हैं. नरसिंहपुर-मिर्गीटांड़ सड़क पर हाथियों का झुंड बैठा रहता है. इससे मिर्गीटांड़ के ग्रामीणों का आवागमन प्रभावित हो रहा है.