फ्यूज लगाने खंभे पर चढ़ा, करंट से झुलसा
गुड़ाबांदा. बिना बिजली काटे कर रहा था मरम्मतप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही […]
गुड़ाबांदा. बिना बिजली काटे कर रहा था मरम्मत
गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा में रविवार की शाम बिजली काटे बिना फ्यूज लगाने के लिए विद्युत खंभे पर चढ़ा चुआशोल निवासी शंभु मुंडा (30) करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया. बताया जाता है कि वह बिजली की चपेट में आने से खंभा पर लटकता रहा. बिजली काटने के बाद खंभे से नीचे गिरा. गंभीर हालत में उसे ओड़िशा के बारीपादा अस्पताल में ले जाया गया है. उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है.
जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति की जमीन पर लगे मोबाइल टॉवर में बिजली के खंभा से विद्युत संयोजन था. फ्यूज कटने के कारण बिजली गुल हो गयी थी. संबंधित जमीन मालिक ने शंभु मुंडा को फ्यूज बांधने के लिए खंभा पर चढ़ाया. बिजली
संयोजन विच्छेद किये बगैर वह खंभा पर चढ़ा. फ्यूज बांधने के दौरान करंट लगने से वह झुलस गया और खंभा पर लटकता रहा. बिजली का संयोजन काटने के बाद वह जमीन पर गिरा. आनन-फानन में इलाज के लिए उसे ओड़िशा ले जाया गया. उसकी स्थिति गंभीर है.
खंभा पर लटकता रहा शंभु, बिजली कनेक्शन काटने पर गिरा
गंभीर हालत में इलाज के लिए ओड़िशा के बारीपादा ले जाया गया