गालूडीह : गणतंत्र दिवस की रात 26-27 जनवरी को माओवादियों ने गालूडीह थाना क्षेत्र के हेंदलजुड़ी मुख्य सड़क को पोस्टरों से पाट दिया. एनएच 33 जगन्नाथपुर तिलका मांझी चौक से लेकर कालाझोर गांव तक सड़क किनारे वृक्षों, पुल–पुलिया और घरों की दीवारों ने एक दर्जन से अधिक लाल रंग से हस्त लिखित पोस्टर सटे थे.
सोमवार को दोपहर दो बजे तक साटे गये पोस्टर ज्यों के त्यों थे, परंतु इसकी भनक तक पुलिस को नहीं मिली थी. साटे गये सभी पोस्टरों में एक ही श्लोगन लिखा था– लावपुर में विचार के नाम पर सामूहिक बलात्कार के खिलाफ आम जनता देश व्यापी संगठित प्रतिवाद करें.
सभी पोस्टरों में निवेदक रूप में आम जनता लिखा हुआ था. पोस्टरों में लिखावट से साफ था कि उक्त सभी पोस्टर नक्सली संगठन के सदस्यों ने ही साटा है. हाल में बंगाल में एक महिला के साथ गठित सामूहिक बलात्कार कांड के खिलाफ पोस्टरबाजी की गयी थी. जानकारी हो कि पिछले कई सप्ताह से सुखना पहाड़ से सटे इलाकों में नक्सली दस्ता विचरण कर रहा है.