माल, दंडक्षत्र, माझी, पान तांती को एससी का दर्जा दें
दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से मिले कुणाल चाकुलिया : बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री थावर चंद्र गहलोत से मुलाकात की. विधायक ने मंत्री से माल, मल्ल, क्षत्रिय, दंडक्षत्र माझी, पान, तांती जातियों को एससी (अनुसूचित) श्रेणी में शामिल करने की मांग की. विधायक ने बताया कि कई दशकों […]
दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से मिले कुणाल
चाकुलिया : बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री थावर चंद्र गहलोत से मुलाकात की. विधायक ने मंत्री से माल, मल्ल, क्षत्रिय, दंडक्षत्र माझी, पान, तांती जातियों को एससी (अनुसूचित) श्रेणी में शामिल करने की मांग की. विधायक ने बताया कि कई दशकों से इन जाति के लोग कोल्हान क्षेत्र में निवास करते आ रहे हैं. ओड़िशा और पश्चिम बंगाल में इन जातियों को एससी का दर्जा मिला है.
सामाजिक और आर्थिक रूप से उसी श्रेणी में होने के बावजूद इन जाति के लोगों को अब तक इसका लाभ नहीं मिला है. टीआरआइ की जांच रिपोर्ट के आधार पर कई बार राज्य सरकार ने अनुशंसा की. रजिस्टर जेनरल ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में इसे प्राथमिकता पर नहीं ली जा रही है. विधायक ने मंत्री से आग्रह किया कि राज्य सरकार को निर्देश करे कि वो फिर से इसकी अनुशंसा भेजें, ताकि केंद्र सरकार उस पर फिर से विचार करे. मंत्री ने विधायक को आश्वस्त किया कि वो फिर से झारखंड सरकार को इस पर दोबारा अनुशंसा करने को कहेंगे. वहीं विधायक ने एससी आयोग के अध्यक्ष पीएल पुनिया से भी मुलाकात कर इस मसले पर बात की. विधायक के साथ राजमहल सांसद विजय हांसदा और सिल्ली के विधायक अमित महतो भी उपस्थित थे.