टिकरी : 24 किसानों के खेत हाथियों ने रौंदा
घाटशिला : घाटशिला के रेंजर सुशील कुमार वर्मा और वनपाल पवन सिंह ने रेंज के टिकरी में हाथियों से हुए फसल के नुकसान का बुधवार को निरीक्षण किया गया. टिकरी गांव में लगभग 24 किसानों के धान के बिचड़ों को हाथियों ने रौंद दिया है. उन्होंने कहा कि आज लगभग 16 किसानों की भूमि का […]
घाटशिला : घाटशिला के रेंजर सुशील कुमार वर्मा और वनपाल पवन सिंह ने रेंज के टिकरी में हाथियों से हुए फसल के नुकसान का बुधवार को निरीक्षण किया गया. टिकरी गांव में लगभग 24 किसानों के धान के बिचड़ों को हाथियों ने रौंद दिया है. उन्होंने कहा कि आज लगभग 16 किसानों की भूमि का निरीक्षण किया गया है. शेष आठ किसानों की भूमि का निरीक्षण किया जायेगा. इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मोसो सोरेन, पंसस मोची राम भूमिज के अलावे किसान और ग्रामीण उपस्थित थे.