पानी के बहाव में कई मवेशी मरे
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के बड़शोल थाना क्षेत्र स्थित बालीकुड़िया के पास सुवर्णरेखा परियोजना की बायीं मुख्य नहर से बेकार बह रहे पानी से नहर से सटा जंगल पानी से भर गया है. पानी के बहाव से कई मवेशियों के मारे जाने की सूचना है. पानी से डूबे काजू जंगल में कई मवेशी मृत देखे गये. […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के बड़शोल थाना क्षेत्र स्थित बालीकुड़िया के पास सुवर्णरेखा परियोजना की बायीं मुख्य नहर से बेकार बह रहे पानी से नहर से सटा जंगल पानी से भर गया है. पानी के बहाव से कई मवेशियों के मारे जाने की सूचना है. पानी से डूबे काजू जंगल में कई मवेशी मृत देखे गये. विदित हो कि यह पानी एनएच छह के नीचे स्थित पुलिया से होकर धान के खेतों में तेजी से फैल रहा है. कई ग्रामीणोंं ने बताया कि नहर के पानी के बहाव से मवेशी मरे हैं.