छात्राओं में कुशल से ऑटोग्राफ लेने की रही होड़
घाटशिला : घाटशिला के संतनंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में बुधवार को सारेगामापा के विजेता कुशल पॉल का मल्टीमीडिया हॉल में छात्राओं ने फल देकर स्वागत किया. कार्यक्रम के पूर्व कुशल पॉल ने छात्र-छात्राओं को लगभग 20 मिनट तक टिप्स दिया. उन्हें अपने स्कूल लाइफ की जानकारी दी. इसके बाद कुशल पॉल ने गीत प्रस्तुत किया. […]
घाटशिला : घाटशिला के संतनंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में बुधवार को सारेगामापा के विजेता कुशल पॉल का मल्टीमीडिया हॉल में छात्राओं ने फल देकर स्वागत किया. कार्यक्रम के पूर्व कुशल पॉल ने छात्र-छात्राओं को लगभग 20 मिनट तक टिप्स दिया. उन्हें अपने स्कूल लाइफ की जानकारी दी. इसके बाद कुशल पॉल ने गीत प्रस्तुत किया. कुशल पॉल लगभग एक घंटे तक स्कूल में रूके. छात्र-छात्राओं में उनसे ऑटोग्राफ के लिए होड़ मच गयी.