अगर कोई शराब बनाये और बेचे तो पकड़ कर पुलिस को सौंप दें
चाकुलिया : चाकुलिया की चालुनिया पंचायत के कांटाबनी गांव की पाल टोला में बच्चे की मौत के मामले की जांच करने पहुंचे थाना प्रभारी विनोद कुमार पासवान से महिलाओं ने शिकायत की कि पास के चालुनिया के कंगाली माइती द्वारा अपने घर में अवैध खराब की बिक्री की जाती है. महिलाओं की शिकायत पर थाना […]
चाकुलिया : चाकुलिया की चालुनिया पंचायत के कांटाबनी गांव की पाल टोला में बच्चे की मौत के मामले की जांच करने पहुंचे थाना प्रभारी विनोद कुमार पासवान से महिलाओं ने शिकायत की कि पास के चालुनिया के कंगाली माइती द्वारा अपने घर में अवैध खराब की बिक्री की जाती है.
महिलाओं की शिकायत पर थाना प्रभारी चालुनिया पहुंचे और कंगाली माइती के घर के आसपास जांच की तो घर के पास झाड़ियों में भारी मात्रा में शराब की बोतलें बरामद हुई. थाना प्रभारी ने कांटाबनी के पाल टोला में महिलाओं के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि गांव में अगर कोई शराब बेचता है तो पुलिस को सूचना दें. पुलिस कार्रवाई करेगी. ग्रामीण जागरूक होकर नशा मुक्ति अभियान चलायें.
थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से कहा कि शराब बंदी अभियान चलायें. उन्होंने महिला वर्ग से झरना पाल और पुरुष वर्ग से वरूण पाल को अध्यक्ष बनाया. उन्होंने कहा कि कमेटी गठित कर नशा मुक्ति अभियान चलायें. अगर कोई शराब बनाता और बेचता है तो उसे पकड़ कर रखें. अगर कोई धमकी दे तो पुलिस को सूचित करें. बैठक में पंचायत समिति सदस्य राजीव महापात्रा, दिलीप पातर, तरूण पाल, तपन पाल, प्रदीप पाल, दीपक पाल, जगदीश पाल, भुदेव पाल, खेलारानी पाल, रूपा पाल, कल्याणी पाल, किशोरी पाल, सुधारानी पाल, पार्वती पाल आदि उपस्थित थी.