4 वर्ष से अधूरी मानुषमुड़िया-सोनाकोड़ा सड़क
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की मानुषमुड़िया पंचायत में पीएमजीएसवाइ के तहत 80.516 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत मानुषमुड़िया-सोनाकोड़ा सड़क (3.010 किमी) निर्माण विगत तीन वर्ष से अधूरी है. सड़क का निर्माण श्री अनंत इंफ्रास्टक्चर द्वारा किया जा रहा था. निर्माण कार्य शुरू करने की तिथि 12 जनवरी 2012 और निर्माण कार्य पूर्ण करने की […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की मानुषमुड़िया पंचायत में पीएमजीएसवाइ के तहत 80.516 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत मानुषमुड़िया-सोनाकोड़ा सड़क (3.010 किमी) निर्माण विगत तीन वर्ष से अधूरी है. सड़क का निर्माण श्री अनंत इंफ्रास्टक्चर द्वारा किया जा रहा था. निर्माण कार्य शुरू करने की तिथि 12 जनवरी 2012 और निर्माण कार्य पूर्ण करने की तिथि 11 जुलाई 2013 की थी. निर्माण कार्य की तिथि पूर्ण होने के बावजूद सड़क अधूरी छोड़ दी गयी है.
सड़क का शिलान्यास तत्कालीन सांसद डॉ अजय कुमार और विधायक विद्युत वरण महतो ने किया था. ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक ने उक्त सड़क को ग्रेन वन कर छोड़ दिया गया है. सड़क पर पत्थर निकल आये हैं. ग्रामीणों को सड़क पर यातायात करने में परेशानी हो रही है. मानुषमुड़िया के आसपास प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृत कई अन्य सड़कें भी चार से अधूरी हैं.