नक्सली पोस्टर सटा हुआ है
गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के कालाझोर के पास एक वृक्ष पर अब तक नक्सली पोस्टर सटा ही है. 26-27 जनवरी की रात नक्सलियों ने जगन्नाथपुर चौक से कालाझोर तक मुख्य सड़क किनारे कई जगह पोस्टर साटे थे. मंगलवार को केंद्रीय टीम ने इसी क्षेत्र में योजनाओं का निरीक्षण करने गयी थी. पुलिस पोस्टर साटे […]
गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के कालाझोर के पास एक वृक्ष पर अब तक नक्सली पोस्टर सटा ही है. 26-27 जनवरी की रात नक्सलियों ने जगन्नाथपुर चौक से कालाझोर तक मुख्य सड़क किनारे कई जगह पोस्टर साटे थे. मंगलवार को केंद्रीय टीम ने इसी क्षेत्र में योजनाओं का निरीक्षण करने गयी थी. पुलिस पोस्टर साटे जाने की सूचना पर पहुंची थी.
पुलिस ने हेंदलजुड़ी, सिकराबासा जाने वाली सड़क तक ही सटे पोस्टर को उखाड़ा. कालाझोर-डुंगरीडीह जाने वाली मोड़ के पास वृक्ष में अब भी पोस्टर ज्यों का त्यों ही है. पोस्टरों में बंगाल में गठित सामूहिक बलात्कार कांड के खिलाफ श्लोगन लिखे गये थे. निवेदन के रूप में आम जनता लिखा हुआ था.