घाटशिला : घाटशिला पुलिस ने 28-29 जनवरी की रात एस ड्राइव चला कर विभिन्न मामलों के सात आरोपियों को धर दबोचा. बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों को घाटशिला के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया. पुलिस ने सोनाखून की डोली सिंह द्वारा थाना में दर्ज कराये गये कांड संख्या 12/2014, दिनांक 26 जनवरी 14, भादवि की धारा 498 (ए), 323 और 34 के आरोपी शंकर सिंह को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में डोली सिंह ने कमल सिंह, बसंती सिंह, शंकर सिंह और जोसना सिंह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने इस मामले में पकड़ाये शंकर सिंह को आज जेल भेज दिया.
वहीं पुलिस ने फुलडुंगरी के हेमंत गोराई द्वारा दर्ज की गयी प्राथमिकी संख्या 12/14, दिनांक 27 जनवरी 14, भादवि की धारा 323, 341, 324, 344, 365, 380, 387, 420, 427, 452, 458, 504, 120 (बी) और 34 में पकड़ाये गणोश नायक, अशोक नायक और एकादश नायक को पुलिस ने कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया.
इस मामले में शारथी नायक, निरंजन नायक, कमल नायक, पिंकी नायक, झरना नायक और पिंकी नायक पुलिस पकड़ से बाहर हैं. पुलिस ने तीसरे मामले में भादवि की धारा 498 (ए), 323 और 3/4 डीपी एक्ट के मामले में शिशिर गोराई और मंटू गोराई को गिरफ्तार कर कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया.