एक माह से चल रहा बेरिकेडिंग का विवाद
बहरागोड़ा. प्रशासन और झामुमो समर्थकों के जिच में छह घंटे परेशान रहे वाहन चालक बहरागोड़ा : बहरागोड़ा में एनएच 33 और छह के चौक-चौराहों पर पर लगाये गये विधायक कुणाल षाड़ंगी के बेरिकेडिंग हटाने का काम एक माह से जारी है. हालांकि बहरागोड़ा और बड़शोल थाना क्षेत्र में विधायक कुणाल षाड़ंगी के सौजन्य से एनएच […]
बहरागोड़ा. प्रशासन और झामुमो समर्थकों के जिच में छह घंटे परेशान रहे वाहन चालक
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा में एनएच 33 और छह के चौक-चौराहों पर पर लगाये गये विधायक कुणाल षाड़ंगी के बेरिकेडिंग हटाने का काम एक माह से जारी है. हालांकि बहरागोड़ा और बड़शोल थाना क्षेत्र में विधायक कुणाल षाड़ंगी के सौजन्य से एनएच 33 और छह पर भीड़ भरे चौराहों पर सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने मकसद से लगाये गये बेरिकेडिंग संबंधित थाना की पुलिस उपस्थिति में लगाये गये थे. बेरिकेडिंग के उदघाटन के मौके पर विधायक या फिर झामुमो समर्थित जीप सदस्य के साथ संबंधित थाना के थाना प्रभारी या फिर कोई अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
बहरागोड़ा के एनएच 33 स्थित मोटल चौक, एनएच छह स्थित हाई स्कूल चौक, माटिहाना चौक, खंदामौदा चौक आदि जगहों पर विधायक के सौजन्य से बेरिकेडिंग लगाये गये थे. पिछले कई माह से बेरिकेडिंग लगे थे. इन्हीं बेरिकेडिंग को पिछले एक माह से पुलिस द्वारा हटाने और झामुमो नेताओं द्वारा लगाने की होड़ लगी थी. अंतत: सोमवार को पुलिस द्वारा बेरिकेडिंगको हटाये जाने के बाद बवाल हुआ और साढ़े छह घंटा तक एनएच जाम रहा.
इससे पूर्व भी थाना प्रभारी ने दो बार हटायी थी बेरिकेडिंग
किसी दल के दबाव में थाना प्रभारी ने बेरिकेडिंग हटवाया : डॉ षाड़ंगी
जाम स्थल पर पूर्व मंत्री डॉ दिनेश षाड़ंगी ने कहा कि थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने एक षड्यंत्र के तहत किसी दल के दबाव में बेरिकेडिंग को हटवाया. बेवजह यहां की जनता को छह घंटा तक परेशान किया. विधायक के नाम वाले बेरिकेडिंग को हटवा कर बागबेड़ा थाना लिखित बेरिकेडिंग लगाया. उन्होंने कहा कि प्रशासन छह घंटा तक असंवेदनशील बना रहा.उन्होंने कहा कि विधायक ने ऐसे स्थलों पर बेरिकेडिंग लगवाये थे, जहां दुर्घटनाएं होती थी. जनता की मांग पर विधायक द्वारा बेरिकेडिंग लगने के बाद इन स्थलों पर दुर्घटना में किसी की मौत नहीं हुई. डॉ षाड़ंगी ने कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं, जो मुद्दा नहीं मिलने पर कुरेद कर मुद्दा निकालते हैं. थाना प्रभारी ने अपनी हरकत से छह घंटों पर यहां की जनता को अस्त व्यस्त कर रखा. यह निंदनीय है. उन्होंने कहा कि जाम स्थल पर भीड़ आक्रोशित थी. मैंने आक्रोशित लोगों को शांत कराये रखा. घाटशिला के एसडीओ और एसडीपीओ बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने यहां आकर मामला शांत कराया.
समर्थकों ने पिकअप वैन की हवा निकाली
थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने एनएच पर लगाये गये विधायक के नाम वाले बेरिकेडिंग को दोबारा पुलिस बल से हटवाया और एक पिक अप वैन पर लोड करवाया. इसी बीच झामुमो नेता सुमन मंडल, निर्मल दूबे, मृत्यंुजय साव समेत अन्य नेता आ पहंुचे. झामुमो समर्थकों ने जीप पर सवार थाना प्रभारी को घेर लिया और बेरिकेडिंग को हटाने का कारण पूछने लगे. झामुमो समर्थकों का कहना था कि किसके आदेश से विधायक के नाम लिखे स्पीड बेरिकेडिंग को हटाया गया. धीरे-धीरे झामुमो समर्थकों की भीड़ बढ़ती गयी. इसी बीच एक झामुमो समर्थक ने बेरिकेडिंग से लदे पिक अप वैन के टायर की हवा खोल दी. इससे वैन वहीं रह गया.