गोहालडांगरा उप स्वास्थ्य केंद्र में बिजली नहीं

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की कालियाम पंचायत मंडप में सहियाओं ने मंगलवार को विधायक कुणाल षाड़ंगी के साथ बैठक कर समस्याएं बतायी. सहियाओं ने कहा कि वे वर्षों से नि:स्वार्थ भाव से ग्रामीणों की सेवा कर रही हैं. सरकार की ओर से उन्हें कुछ प्रोत्साहित राशि दी जाती है. उक्त राशि से वे अपना काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2016 6:43 AM

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की कालियाम पंचायत मंडप में सहियाओं ने मंगलवार को विधायक कुणाल षाड़ंगी के साथ बैठक कर समस्याएं बतायी. सहियाओं ने कहा कि वे वर्षों से नि:स्वार्थ भाव से ग्रामीणों की सेवा कर रही हैं. सरकार की ओर से उन्हें कुछ प्रोत्साहित राशि दी जाती है. उक्त राशि से वे अपना काम करती हैं. सहियाओं ने विधायक से कहा कि उन्हें मानदेय दिलाने का प्रयास करें. सहियाओं ने गोहालडांगरा गांव में निर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र में बिजली नहीं होने की शिकायत की. उन्होंने कहा कि केंद्र में लगा पंप चोरी हो गयी है.

भवन में बिजली और पानी की व्यवस्था नहीं होने से सहियाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सहियाओं ने कहा कि गर्भवती माताओं का प्रसव कराने के लिए उन्हें गांव से बाल्टी में पानी ढोकर लाना पड़ता है. तब जाकर प्रसव हो पाता है. इसपर विधायक ने सिविल सर्जन से दूरभाष पर बात कर उप स्वास्थ्य केंद्र में बिजली और पानी उपलब्ध कराने की बात कही. सिविल सर्जन ने उन्हें आश्वस्त किया कि केंद्र में जल्द से जल्द बिजली और पानी की व्यवस्था करा दी जायेगी. मौके पर लीना पाल, आरती पाल, दुली मुर्मू, कृष्णा महतो, अंजू मोगराज, तारा महतो आदि सहियाएं उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version