Advertisement
दुरुघुटू से केन बम बरामद
गुड़ाबांदा. तीन किलो का बम मिला मुसाबनी : बुधवार की दोपहर एसपी (परिचालन) प्रणवा आनंद झा के नेतृत्व में पुलिस ने गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के दुरूघुटू में एक तीन किलो का केन बम बरामद किया. उक्त केन बम दलमाकोचा से रामाटांड़ी जाने वाली सड़क में दुरूघुटू के पास लगाया गया था. रांची से आये बम […]
गुड़ाबांदा. तीन किलो का बम मिला
मुसाबनी : बुधवार की दोपहर एसपी (परिचालन) प्रणवा आनंद झा के नेतृत्व में पुलिस ने गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के दुरूघुटू में एक तीन किलो का केन बम बरामद किया. उक्त केन बम दलमाकोचा से रामाटांड़ी जाने वाली सड़क में दुरूघुटू के पास लगाया गया था. रांची से आये बम निरोधक दस्ता ने उक्त केन बम को डिफ्यूज किया. इस अभियान में मुसाबनी थाना प्रभारी हंसे उरांव, गुड़ाबांदा थाना प्रभारी कुलदीप कुमार तथा सीआरपीएफ टीम शामिल थी.
जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने पुलिस पर हमला करने की मकसद से सड़क पर केन बम लगाया था. मगर पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. विदित हो कि विगत कई सप्ताह से थाना क्षेत्र के बीहड़ों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement