खेल से मानसिक व शारीरिक संतुलन बनता है : बीडीओ
दुधियाशोल में फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू, विजेता 50,001 व उप विजेता को 40,001 रुपये पुरस्कार चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के दुधियाशोल स्थित मारांग बुरू इंडोर स्टेडियम में जाहेर आयो एथलेटिक्स क्लब के तत्वावधान में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता शनिवार से शुरू हुई. उदघाटन मैच जाहेर आयो एथलेटिक्स क्लब दुधियाशोल और बीसीसी बाघडीहा फुटबॉल टीम के बीच […]
दुधियाशोल में फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू, विजेता 50,001 व उप विजेता को 40,001 रुपये पुरस्कार
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के दुधियाशोल स्थित मारांग बुरू इंडोर स्टेडियम में जाहेर आयो एथलेटिक्स क्लब के तत्वावधान में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता शनिवार से शुरू हुई. उदघाटन मैच जाहेर आयो एथलेटिक्स क्लब दुधियाशोल और बीसीसी बाघडीहा फुटबॉल टीम के बीच खेला गया.
प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि बीडीओ गिरजा शंकर महतो, थाना प्रभारी मुकेश कुमार चौधरी और पूर्व जिप सदस्य सुनाराम हांसदा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल को किक मार कर किया. मौके पर बीडीओ ने कहा कि खिलाड़ी खेल भावना से अपनी प्रतिभा को निखारें. वर्तमान समय में खेल महत्वपूर्ण है. खेल से मानसिक और शारीरिक संतुलन बनता है.
प्रतियोगिता की विजेता टीम को 50,001, उप विजेता टीम को 40,001, तृतीय स्थान पाने वाली टीम को 21,001 और चतुर्थ स्थान पाने वाली टीम को 20,001 रुपये देकर पुरस्कृत किया जायेगा. इसमें कुल 32 टीमों ने भाग लिया है. इस दौरान चियर्स गर्ल्स आकर्षण का केंद्र रही. प्रतियोगिता का फाइनल मैच 28 अगस्त को खेला जायेगा. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो शामिल होंगे. प्रतियोगिता में अध्यक्ष काली चरण मुर्मू, पितांबर सोरेन, सचिव निरेन सोरेन, टीकाराम हांसदा, पालु राम हेंब्रम, दांदु राम सोरेन, चंपई सोरेन, मिरजा सोरेन, राम सोरेन, टिकाराम सोरेन, पुपान मुर्मू, लोगेन सोरेन सक्रिय हैं.