चेंगजोड़ा में पहुंची स्वास्थ्य टीम, 17 मरीजों की जांच
घाटशिला : चेंगजोड़ा में वायरल फीवर से दर्जनों ग्रामीण बीमार से संबंधित समाचार प्रभात खबर के 27 अगस्त के अंक में प्रकाशित होने के बाद शनिवार को घाटशिला उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शंकर टुडू के निर्देश पर काशिदा पंचायत के चेंगजोड़ा गांव में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. इसमें एएनएम शारदा […]
घाटशिला : चेंगजोड़ा में वायरल फीवर से दर्जनों ग्रामीण बीमार से संबंधित समाचार प्रभात खबर के 27 अगस्त के अंक में प्रकाशित होने के बाद शनिवार को घाटशिला उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शंकर टुडू के निर्देश पर काशिदा पंचायत के चेंगजोड़ा गांव में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. इसमें एएनएम शारदा राव ने वायरल फीवर से पीड़ितों का इलाज कर दवा दी. श्री राव ने मलेरिया की भी जांच की. उन्होंने बताया कि गांव में पुरुष, महिला और बच्चे वायरल फीवर से पीड़ित हैं. मरीजों के रक्त की जांच की गयी. किसी भी मरीज में मलेरिया के लक्षण नहीं मिले. वायरल फीवर से मरीजों को सर्दी और खांसी हो रही है. उनकी जांच कर दवा दी गयी. उन्होंने बताया कि 17 पुरुष, महिलाएं और बच्चों की जांच कर दवा दी गयी है. मौके पर ग्राम प्रधान और ग्रामीण उपस्थित थे.