मालगाड़ी दो भागों में बंटी, बड़ा हादसा टला
घाटशिला. कपलिंग टूटने से हुआ हादसा घाटशिला : घाटशिला-धालभूमगढ़ रेलवे स्टेशन के बीच रविवार रात डाउन लाइन पर मालगाड़ी की कपलिंग टूट गयी. इसकी जानकारी चालक को नहीं हुई. चालक आधी मालगाड़ी लेकर धालभूमगढ़ पहुंच गया. मालगाड़ी के गार्ड व घाटशिला के स्टेशन मास्टर ने चालक को वायरलेस से जानकारी दी. इसके बाद आधी मालगाड़ी […]
घाटशिला. कपलिंग टूटने से हुआ हादसा
घाटशिला : घाटशिला-धालभूमगढ़ रेलवे स्टेशन के बीच रविवार रात डाउन लाइन पर मालगाड़ी की कपलिंग टूट गयी. इसकी जानकारी चालक को नहीं हुई. चालक आधी मालगाड़ी लेकर धालभूमगढ़ पहुंच गया.
मालगाड़ी के गार्ड व घाटशिला के स्टेशन मास्टर ने चालक को वायरलेस से जानकारी दी. इसके बाद आधी मालगाड़ी लेकर चालक घाटशिला की ओर लौटा. गार्ड व घाटशिला स्टेशन मास्टर की सतर्कता से एक बड़ी दुर्घटना तो टल गयी, लेकिन इस कवायद में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें काफी लेट हुईं. घाटशिला के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर 30 मिनट तक पुरुषोत्तम एक्सप्रेस खड़ी रही. इससे यात्रियों को परेशानी हुई. कई यात्री ट्रेन से उतर कर स्टेशन मास्टर के कक्ष में पहुंच गये. ट्रेन रुकने का कारण पूछते रहे. लाइन क्लीयर होते ही पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को आगे जाने दिया जायेगा.
लगभग 10.15 बजे पुरुषोत्तम एक्सप्रेस आगे के लिए रवाना हुई. गालूडीह रेलवे स्टेशन पर डाउन उत्कल एक्सप्रेस खड़ी रही. राखा माइंस रेलवे स्टेशन पर डाउन धनबाद-झाड़ग्राम एक्सप्रेस खड़ी रही. लगभग 10 बज कर 05 मिनट पर अप संपर्क क्रांति गयी. इसके बाद ही डाउन पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को आगे जाने दिया गया. पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के जाने के बाद डाउन उत्कल एक्सप्रेस और धनबाद झाड़ग्राम इएमयू ट्रेन रवाना हुई.