कृष्ण रूप में कैलाश और राधा रूप में हीना अव्वल
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर (गीता आश्रम) में मंगलवार को श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता हुई. इसमें विद्यालय के भैया बहनों ने भाग लिया. भैया कैलाश पति ने कृष्ण के रूप और बहन हीना प्रवीण ने राधा रूप में प्रथम स्थान पाया. मानव कुमार गिरी (कृष्ण), उपाश्री बाघ (राधा) ने द्वितीय, भैया […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर (गीता आश्रम) में मंगलवार को श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता हुई. इसमें विद्यालय के भैया बहनों ने भाग लिया. भैया कैलाश पति ने कृष्ण के रूप और बहन हीना प्रवीण ने राधा रूप में प्रथम स्थान पाया. मानव कुमार गिरी (कृष्ण), उपाश्री बाघ (राधा) ने द्वितीय, भैया आकाश सोरेन (कृष्ण) और बहन नंदनी सिंह (राधा) ने तृतीय स्थान पाया. इसके बाद भैया बहनों ने कृष्ण संबंधित भजन प्रस्तुत किया.
विद्यालय के प्रधानाचार्य बृज लाल राम ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. मौके पर विजन कुमार धड़ा, सविता दास, ज्योतसना सीट, जगन्नाथ कुइला, पिउ साहा, गौरव भोल, राजीव लोहार, रान नारायण नायक, स्वपन दास, संतोष गिरी, हरेकृष्ण साव, विजय भंडारी, लतारानी साव, डोमी मुर्मू आदि उपस्थित थे.