धनबाद-झाड़ग्राम का इंजन फेल, खड़ी रही पुरुषोत्तम

घाटशिला स्टेशन पर खड़ी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस. घाटशिला : धनबाद-झाड़ग्राम पैसेंजर के इंजन में खराबी आने के कारण मंगलवार की रात डाउन पुरुषोत्तम एक्सप्रेस करीब 46 मिनट घाटशिला रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर खड़ी रही. बताया जाता है कि पुरुषोत्तम एक्सप्रेस रात नौ बजे घाटशिला पहुंची. घाटशिला में ट्रेन काफी देर तक खड़ी रहने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2016 4:58 AM

घाटशिला स्टेशन पर खड़ी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस.

घाटशिला : धनबाद-झाड़ग्राम पैसेंजर के इंजन में खराबी आने के कारण मंगलवार की रात डाउन पुरुषोत्तम एक्सप्रेस करीब 46 मिनट घाटशिला रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर खड़ी रही. बताया जाता है कि पुरुषोत्तम एक्सप्रेस रात नौ बजे घाटशिला पहुंची. घाटशिला में ट्रेन काफी देर तक खड़ी रहने से यात्री परेशान रहे. कई यात्री ट्रेन से नीचे उतर गये. जीआरपी और आरपीएफ ने बताया कि पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से पूर्व तीन नंबर प्लेटफॉर्म से धनबाद-झाड़ग्राम पैसेंजर गयी है. उसके इंजन में तकनीकी खराबी उत्पन्न हो गयी है. इसके कारण ट्रेन धीरे-धीरे चल रही है. उक्त ट्रेन के लिए दूसरा इंजन मंगाया गया है. धनबाद-झाड़ग्राम पैसेंजर के धालभूमगढ़ स्टेशन पहुंचने पर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को सिगनल दिया गया.
इसके बाद रात नौ बजकर 46 मिनट पर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस रवाना हुई. दूसरी ओर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के तीन नंबर प्लेटफार्म पर 46 मिनट तक रुकने से गोपालपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास डाउन हरिद्वार-पुरी एक्सप्रेस खड़ी रही. पुरुषोत्तम के रवाना होने के बाद उत्कल एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर आयी. विदित हो कि 29 अगस्त की रात में एक मालगाडी की कपलिंग टूट जाने से पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को घाटशिला में आधा घंटा तक खड़ी थी.

Next Article

Exit mobile version