मैया मोरी मैं नहीं माखन खायो…
श्रीकृष्ण मंदिर में छठियार कार्यक्रम पर भजन घाटशिला : मऊभंडार श्रीकृष्ण मंदिर में मंगलवार की शाम छठियार के साथ एक सप्ताह से चला आ रहे कार्यक्रम का समापन हो गया. पूर्वी मऊभंडार की पंचायत समिति सदस्य निर्मला शुक्ला ने महिलाओं के साथ श्रीकृष्ण की छठी पर मंगलवार की शाम को श्रीकृष्ण पर आधारित भजन प्रस्तुत […]
श्रीकृष्ण मंदिर में छठियार कार्यक्रम पर भजन
घाटशिला : मऊभंडार श्रीकृष्ण मंदिर में मंगलवार की शाम छठियार के साथ एक सप्ताह से चला आ रहे कार्यक्रम का समापन हो गया. पूर्वी मऊभंडार की पंचायत समिति सदस्य निर्मला शुक्ला ने महिलाओं के साथ श्रीकृष्ण की छठी पर मंगलवार की शाम को श्रीकृष्ण पर आधारित भजन प्रस्तुत किया. उन्होंने मैया मोरी मैं नहीं माखन खायो… भजन प्रस्तुत किया. रूपा सरकार ने श्रीकृष्ण की भूमिका अदा की. नीलम देवी यशोदा मैया की स्मिता कुमारी ने राधा की भूमिका अदा की. इस मौके पर आकर्षक झांकी निकाली गयी. महिलाओं ने श्रीकृष्ण मंदिर में पूजा की. इस मौके पर नीलू कुमारी, सुष्मिता तिवारी, निशा गुप्ता, रूपा सरकार समेत बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं.