नटियापाल में क्वार्ट्ज खनन का रहस्य बरकरार

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के नटियापाल के पास सुवर्णरेखा नदी के किनारे क्वार्ट्ज खनन वैध है या अवैध, इसका रहस्य बरकरार है. उक्त स्थल से घाटशिला के अनुमंडलाधिकारी संतोष कुमार गर्ग और एसडीपीओ संजीव कुमार बेसरा ने 27 अगस्त की दोपहर एक पोकलेन और पत्थर लदे एक ट्रक जब्त कर चार लोगों को हिरासत में लिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2016 4:59 AM

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के नटियापाल के पास सुवर्णरेखा नदी के किनारे क्वार्ट्ज खनन वैध है या अवैध, इसका रहस्य बरकरार है. उक्त स्थल से घाटशिला के अनुमंडलाधिकारी संतोष कुमार गर्ग और एसडीपीओ संजीव कुमार बेसरा ने 27 अगस्त की दोपहर एक पोकलेन और पत्थर लदे एक ट्रक जब्त कर चार लोगों को हिरासत में लिया था.

जब्त ट्रक और जेसीबी थाने में रखी गयी है. हिरासत में लिए गए लोगों को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया. पत्थरों से लदा ट्रक व जेसीबी थाना में ही है. इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. अनुमंडलाधिकारी ने इस कार्रवाई की रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपते हुए अंचलाधिकारी को जांच का आदेश दिया था. अंचलाधिकारी ने अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं दी है.

इस मसले पर अंचलाधिकारी अभय कुमार झा ने मंगलवार को बताया कि अभी तक किसी भी व्यक्ति ने उक्त स्थल पर खनन से संबंधित कागजात नहीं प्रस्तुत किया है. उन्होंने कहा कि खनन स्थल की जांच कर्मचारी से करायी जायेगी. इस मसले पर जिला खनन पदाधिकारी संजीव कुमार मंडल ने दूरभाष पर बताया कि बहरागोड़ा के नटियापाल के पास क्वार्ट्ज खनन से संबंधित लीज किसी को है या नहीं, यह उनकी जानकारी में नहीं है. उन्होंने कहा कि घाटशिला के अनुमंडलाधिकारी ने उन्हें एक पत्र सौंपा है. इसमें नटियापाल में हुई कार्रवाई का जिक्र है. श्री मंडल ने बताया कि खनन स्थल की जांच के बाद ही वे बता पायेंगे कि खनन वैध है या अवैध.

Next Article

Exit mobile version