महिलाओं ने डीडीसी को घेरा

चाकुलिया. राशन कार्ड के लिए बीडीओ कार्यालय में हुआ हंगामा चाकुलिया : चाकुलिया दौरे पर बुधवार को आये डीडीसी डॉ विनोद कुमार को बीडीओ कार्यालय से बाहर निकलने के दौरान राशन कार्ड की मांग पर महिलाओं ने घेर लिया. चालुनिया पंचायत के सिमांतशोल और कियाशोल की महिलाओं ने कहा कि दोनों गांव के ग्रामीण राशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2016 5:21 AM

चाकुलिया. राशन कार्ड के लिए बीडीओ कार्यालय में हुआ हंगामा

चाकुलिया : चाकुलिया दौरे पर बुधवार को आये डीडीसी डॉ विनोद कुमार को बीडीओ कार्यालय से बाहर निकलने के दौरान राशन कार्ड की मांग पर महिलाओं ने घेर लिया.
चालुनिया पंचायत के सिमांतशोल और कियाशोल की महिलाओं ने कहा कि दोनों गांव के ग्रामीण राशन कार्ड से वंचित हैं. उन्हें कार्ड नहीं मिलने से उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. वे किसी तरह मेहनत मजदूरी कर अपना परिवार चलाती हैं. महिलाओं ने कहा कि उन्हें जल्द से जल्द राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाये. डीडीसी ने महिलाओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिला में राशन कार्ड बन रहा है. राशन कार्ड बनते ही ग्रामीणों को कार्ड उपलब्ध करा दिया जायेगा. मौके पर बुलुरानी गोप, सुखी नायक, भवानी गोप, सविता गोप, सावित्री गोप, सावित्री महतो, कविता नायक, पानी महतो आदि उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version