पैसा लेकर आवास नहीं बनाने वालों को नोटिस देने का आदेश
घाटशिला : घाटशिला के बीडीओ संजय पांडेय ने बुधवार को प्रखंड की बाघुड़िया पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा किया. उन्होंने बाघुड़िया और हुलदबनी गांव में इंदिरा आवास के कार्यों का निरीक्षण किया. इसके अलावा नरिसंहपुर व गुराझोर में बिरसा आवास के संबंध में जानकारी प्राप्त की. पंचायत सेवक रामचंद्र मुर्मू को निर्देश दिया कि […]
घाटशिला : घाटशिला के बीडीओ संजय पांडेय ने बुधवार को प्रखंड की बाघुड़िया पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा किया. उन्होंने बाघुड़िया और हुलदबनी गांव में इंदिरा आवास के कार्यों का निरीक्षण किया. इसके अलावा नरिसंहपुर व गुराझोर में बिरसा आवास के संबंध में जानकारी प्राप्त की.
पंचायत सेवक रामचंद्र मुर्मू को निर्देश दिया कि इस पंचायत में बन रहे बिरसा आवास व इंदिरा आवास के काम के आधार पर राशि का भुगतान करने का प्रस्ताव आवेदक को दें, ताकि दूसरी और तीसरी किस्त की राशि का भुगतान किया जाये. इंदिरा आवास के जो लाभुक हैं. जो पैसा लेकर इंदिरा आवास का काम शुरू नहीं किये हैं. उन्हें काम शुरू करने का निर्देश दें, अन्यथा उन्हें नोटिस दें. वहीं नरसिंहपुर विद्यालय का भी बीडीओ ने निरीक्षण किया. इस मौके पर सहायक अभियंता सुमित कुमार, लिपिक दीपक बेरा उपस्थित थे.