भादो अमावस पर हुआ दादी जी का भव्य शृंगार
धालभूमगढ़ : राणीसती मंदिर में गुरुवार को भादो अमावस उत्सव हुआ. राणीसती दादी का भव्य शृंगार, अखंड ज्योत, महिलाओं ने मंगल पाठ, छप्पन भोग और आरती का आयोजन हुआ. रात में विजय शर्मा और उनके साथी कलाकारों ने दादी पर आधारित भजन पेश किया. भजन सुनने के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. उत्सव […]
धालभूमगढ़ : राणीसती मंदिर में गुरुवार को भादो अमावस उत्सव हुआ. राणीसती दादी का भव्य शृंगार, अखंड ज्योत, महिलाओं ने मंगल पाठ, छप्पन भोग और आरती का आयोजन हुआ. रात में विजय शर्मा और उनके साथी कलाकारों ने दादी पर आधारित भजन पेश किया. भजन सुनने के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. उत्सव के आयोजन में जय प्रकाश अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, संगीता धानुका, आशा अग्रवाल, विकास अग्रवाल, रेशमा अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, विकास अग्रवाल ने अहम भूमिका अदा की. झाड़ग्राम, चाकुलिया, घाटशिला, मुसाबनी, गालूडीह, जमशेदपुर से श्रद्धालु पूजा के लिए मंदिर पहुंचे थे.