profilePicture

बुजुर्ग हमारे वटवृक्ष, छांव में होता परिवार का विकास

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की कुमारडुबी पंचायत स्थित पाटपुर-दरखुली सरस्वती शिशु मंदिर में गुरुवार को प्राचार्य सुकुमार साव की अध्यक्षता में दादा-दादी और नाना-नानी (ग्रैंड पैरेंट) सम्मान समारोह हुआ. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सरोज महापात्रा ने मां सरस्वती और भारत माता की तसवीर पर पुष्प अर्पित कर किया. श्री महापात्रा ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2016 6:53 AM

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की कुमारडुबी पंचायत स्थित पाटपुर-दरखुली सरस्वती शिशु मंदिर में गुरुवार को प्राचार्य सुकुमार साव की अध्यक्षता में दादा-दादी और नाना-नानी (ग्रैंड पैरेंट) सम्मान समारोह हुआ. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सरोज महापात्रा ने मां सरस्वती और भारत माता की तसवीर पर पुष्प अर्पित कर किया. श्री महापात्रा ने कहा कि बुजुर्ग वट वृक्ष के समान होते हैं. इनकी छांव में परिवार उन्नति करता है. हमें बुर्जुर्गों का सम्मान करना चाहिए. बच्चे अनुशासन में रहे और मन लगा कर पढ़ाई करें. उन्होंने 5000 रुपये देकर विद्यालय का सहयोग किया.

विद्यालय के भैया-बहनों ने वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया. स्कूल समिति ने 150 दादा-दादी और नाना-नानी को गीता प्रदान कर और चंदन का तिलक लगा कर सम्मानित किया. अतिथियों को भी गीता भेंट की गयी. समारोह को अविनाश पांडेय, आशुतोष मिश्रा, नगेंद्र नाथ महापात्रा आदि ने भी संबोधित किया.

मौके पर सुकुमार राउत, संजय प्रहराज, कमल आचार्य, मधु सुधन साव, पीयूष जेना, परमिता कुइला, समिता गोराई, अंबिका दास, राजेश कुइला समेत अन्य उपस्थित थे. समारोह का संचालन गौरी शंकर और धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय समिति के अध्यक्ष रोहित कुइला ने दिया.

Next Article

Exit mobile version