घाटशिला में आठ घंटे बाधित रही बिजली
घाटशिला : घाटशिला में रविवार को आठ घंटे विद्युत व्यवस्था बाधित रही. विद्युत बाधित होने से लोगों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ा. विद्युत की आंख मिचौनी से उपभोक्ता परेशान रहे. विद्युत बाधित होने के संबंध में झारखंड राज्य विद्युत वितरण निगम लिटिमेड के कार्यपालक अभियंता सरताज कुरैशी, सहायक अभियंता और कनीय अभियंता के […]
घाटशिला : घाटशिला में रविवार को आठ घंटे विद्युत व्यवस्था बाधित रही. विद्युत बाधित होने से लोगों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ा. विद्युत की आंख मिचौनी से उपभोक्ता परेशान रहे. विद्युत बाधित होने के संबंध में झारखंड राज्य विद्युत वितरण निगम लिटिमेड के कार्यपालक अभियंता सरताज कुरैशी,
सहायक अभियंता और कनीय अभियंता के मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया. मगर सभी का मोबाइल स्वीच ऑफ था. इससे विभागीय पदाधिकारियों से बात नहीं पायी. विद्युत मिस्त्रियों से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि मेन लाइन में कहां फॉल्ट है. इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है. दोपहर से शाम 7.45 बजे तक लगभग 20 बार बिजली आयी और तुरंत चली गयी. शाम आठ बजे के बाद विद्युत आपूर्ति सुचारू हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली है.