चाकुलिया : चाकुलिया के डाक बंगला में शुक्रवार को डॉ विनय महतो की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित दिवंगत पूर्व उप मुख्यमंत्री सुधीर महतो को श्रद्धांजलि दी गयी. उनकी तसवीर पर पुष्प अर्पित कर और काला बिल्ला लगा कर लोगों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन रखा. विनय महतो ने कहा कि सुधीर महतो के निधन से कुरमी समाज तथा झारखंड की राजनीति को गहरा आघात लगा है. समाज ने उनके रूप में अपना अभिभावक खो दिया है.
उपस्थित लोगों ने दिवंगत सुधीर दा की पत्नी सविता महतो को राज्य सभा का उम्मीदवार नहीं बनाये जाने पर दुख जताया और झामुमो के खिलाफ एक निंदा प्रस्ताव पारित किया. लोगों ने कहा कि ऐसे कर झामुमो और शिबू सोरेन ने एक आंदोलनकारी की विधवा को अपमानित किया है. अगर उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाना था तो फिर रांची क्यों बुलाया. यह एक विधवा का अपमान है. कुरमी समाज में पति के श्रद्ध के पूर्व पत्नी का घर से नहीं निकलने की परंपरा है. इस मौके पर जवाहर लाल महतो, तरणी कांत महतो, सुधीर बेरा, विनोद महतो, हरि शंकर महतो, किशोरी मोहन महतो, अनंत लाल महतो आदि उपस्थित थे.