सऊदी में फंसे जावेद को लाने में जुटा मंत्रालय

विदेश मंत्रालय कार्यालय ने सांसद को पत्र लिखकर दी जानकारी मुसाबनी : सऊदी अरब में फंसे मुसाबनी के बादिया निवासी शेख जावेद अख्तर की भारत वापसी को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कार्यवाही शुरू कर दी है. उक्त जानकारी भाजपा नेता सह जिला 20 सूत्री कमेटी के उपाध्यक्ष दिनेश साव ने दी है. श्री साव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2016 6:11 AM

विदेश मंत्रालय कार्यालय ने सांसद को पत्र लिखकर दी जानकारी

मुसाबनी : सऊदी अरब में फंसे मुसाबनी के बादिया निवासी शेख जावेद अख्तर की भारत वापसी को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कार्यवाही शुरू कर दी है. उक्त जानकारी भाजपा नेता सह जिला 20 सूत्री कमेटी के उपाध्यक्ष दिनेश साव ने दी है. श्री साव ने बताया कि विदेश मंत्री कार्यालय नयी दिल्ली के संयुक्त सचिव विपुल ने सांसद विद्युत वरण महतो के पत्र संख्या 7503/इएसएम/2016 के तहत जावेद अख्तर के मामले पर विदेश मंत्रालय द्वारा की जा रही कार्यवाही की जानकारी दी है.
संयुक्त सचिव के मुताबिक रियाद स्थित भारतीय दूतावास को आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है. यह मामला विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर दर्ज कर दी गयी है. इसकी शिकायत संख्या एसबी 2 आरपीटी 101568316 है. सांसद को लिखे पत्र में संयुक्त सचिव ने भारतीय मिशन की ओर से किये गये प्रयासों की प्रगति के बारे में जानकारी शेख जावेद अख्तर के परिजन विदेश मंत्रालय की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version