14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक दिवस परंपरा का हुआ व्यवसायीकरण : प्रो मित्रेश्वर अभियान फॉर ए बेटर टुमॉरो की परिचर्चा

घाटशिला : मऊभंडार आइसीसी वर्कर्स यूनियन कार्यालय में सोमवार को अभियान फॉर ए बेटर टुमॉरो के तत्वावधान में शिक्षक दिवस पर परिचर्चा हुई. इसमें घाटशिला कॉलेज से सेवानिवृत्त इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो मित्रेश्वर ने कहा कि देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. अब शिक्षक […]

घाटशिला : मऊभंडार आइसीसी वर्कर्स यूनियन कार्यालय में सोमवार को अभियान फॉर ए बेटर टुमॉरो के तत्वावधान में शिक्षक दिवस पर परिचर्चा हुई. इसमें घाटशिला कॉलेज से सेवानिवृत्त इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो मित्रेश्वर ने कहा कि देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है.

अब शिक्षक दिवस की परंपरा का व्यवसायीकरण होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूजा त्योहारों और अन्य लोगों के जन्मदिन पर जितनी सामग्री नहीं बिकती है. आज बाजार में शिक्षक दिवस पर उससे अधिक सामान की बिक्री होती है. शिक्षा के क्षेत्र को इस तरह के व्यवसायीकरण से रोकना जरूरी है. यह गहन चिंतन का विषय है. उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल, निजी स्कूल, कोचिंग सेंटरों को देखा जाय,
तो सभी व्यवसायीकरण का बाजार नजर आता है. सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों को मूल रूप से बच्चों को शिक्षा, भय, भूख और सामाजिक कुरीतियों को पाठ पढ़ाने की जरूरत है. वह पैसा शिक्षा विभाग के कल्याण कोष में जमा होता था. इस मौके पर यूनियन के अध्यक्ष बीरेंद्र नारायण सिंहदेव, महासचिव ओम प्रकाश सिंह, डॉ पीएन मिश्रा, ससरिता मिश्रा, इंदल पासवान, डॉ दिचंद राम, जयंत उपाध्याय, राम प्रवेश सिंह, सुनील कुमार झा समेत कई लोगों ने अपना विचार व्यक्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें