बारिश थमते ही बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटे मिस्त्री

घाटशिला : घाटशिला के आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को बारिश थमने के बाद दामपाड़ा क्षेत्र में चरमरायी विद्युत व्यवस्था की सुधार में बिजली मिस्त्री जुट गये हैं. चेंगजोड़ा गांव में विद्युत मिस्त्री नील कमल मंडल ने बताया कि पांच सितंबर की शाम में बांधडीह क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था बहाल कर दी गयी. मंगलवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2016 4:46 AM

घाटशिला : घाटशिला के आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को बारिश थमने के बाद दामपाड़ा क्षेत्र में चरमरायी विद्युत व्यवस्था की सुधार में बिजली मिस्त्री जुट गये हैं. चेंगजोड़ा गांव में विद्युत मिस्त्री नील कमल मंडल ने बताया कि पांच सितंबर की शाम में बांधडीह क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था बहाल कर दी गयी. मंगलवार को बड़ाजुड़ी में विद्युत व्यवस्था बहाल हो गयी है. अन्य जगहों में आयी खराबी को दूर करने का प्रयास जारी है. चार दिनों की वर्षा और वज्रपात से कई जगहों पर इंसुलेटर लीक कर गया है. सावधानी बरतते हुए विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version