बारिश में बह गया घर, पत्नी को कंधे पर रख मांगता है मदद
घाटशिला : झाड़ग्राम थाना क्षेत्र निवासी हीरू अपनी दिव्यांग पत्नी को कंधे पर उठा कर लोगों से सहायता मांगता है. हीरू प्रत्येक मंगलवार को काशिदा से लेकर राजस्टेट तक लोगों से सहायता की मांगता है. वह बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी से पत्नी के लिए ट्राई साइकिल मांगी है. झाड़ग्राम में उसका घर है. उसका […]
घाटशिला : झाड़ग्राम थाना क्षेत्र निवासी हीरू अपनी दिव्यांग पत्नी को कंधे पर उठा कर लोगों से सहायता मांगता है. हीरू प्रत्येक मंगलवार को काशिदा से लेकर राजस्टेट तक लोगों से सहायता की मांगता है. वह बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी से पत्नी के लिए ट्राई साइकिल मांगी है. झाड़ग्राम में उसका घर है. उसका घर तेज वर्षा में बह गया है. इसके बाद से वह प्रत्येक मंगलवार को घाटशिला में आकर लोगों से सहायता मांगता है. वह अपनी पत्नी को कंधे पर उठा कर छह वर्षीय बच्चे को साथ लेकर लोगों से सहायता की मांग करता है.