चाईबासा में बनेंगे दो रिंग रोड

40 साल का मास्टर प्लान तैयार, शहर से सटे 4 किमी के इलाके का होगा विकास बनेगा पार्क, एक जंक्शन प्वाइंट बनाकर ठीक किये जायेंगे वायर डीसी-एसपी के समक्ष नप ने पेश किया मास्टर प्लान चाईबासा : चाईबासा शहर के आसपास चार किलोमीटर के क्षेत्र को विकसित किया जायेगा. इसके लिए 40 साल का मास्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2016 4:52 AM

40 साल का मास्टर प्लान तैयार, शहर से सटे 4 किमी के इलाके का होगा विकास

बनेगा पार्क, एक जंक्शन प्वाइंट बनाकर ठीक किये जायेंगे वायर
डीसी-एसपी के समक्ष नप ने पेश किया मास्टर प्लान
चाईबासा : चाईबासा शहर के आसपास चार किलोमीटर के क्षेत्र को विकसित किया जायेगा. इसके लिए 40 साल का मास्टर प्लान तैयार किया गया है. उक्त मास्टर प्लान मंगलवार को उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि व एसपी डॉ माइकल राज एस के समक्ष नगर पर्षद के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने पेश किया. मास्टर प्लान के अनुसार चाईबासा में दो रिंग रोड बनाये जायेंगे. एक रिंग रोड झींकपानी से और दूसरा टाटा रोड की ओर से बनाया जायेगा. इन दोनों रिंग रोड के माध्यम से वाहनों का परिचालन शहर के बाहर से ही होगा.
चाईबासा शहर में सिर्फ उन्हीं वाहनों का प्रवेश होगा, जिनका शहर में काम होगा. फिलहाल चाईबासा शहर में घूमने या बच्चों के खेलने के लिए चिल्ड्रेन पार्क नहीं है. चिल्ड्रेन पार्क व पार्क निर्माण का प्रस्ताव मास्टर प्लान में है. शहर के आसपास पार्किंग स्थल बनाने का भी प्रस्ताव है. उपायुक्त ने बिजली, केबल और ब्रॉडबैंड का एक जंक्शन प्वाइंट बनाने का सुझाव दिया. इस जंक्शन प्वाइंट से खराब वायरों को ठीक किया जायेगा. वायरों के खराब होने पर जमीन खोदकर वायर ठीक करने से निजात मिलेगी. मौके पर नप के कार्यपालक पदाधिकारी, सिटी मैनेजर व नप के कर्मचारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version