बारिश से दामपाड़ा की सड़कें बदहाल
साइकिल व बाइक के साथ पैदल चला भी हुआ दूभर ग्रामीणों ने किया विरोध, पक्की सड़क की मांग की घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के दामपाड़ा की कच्ची सड़कें चार दिनों की बारिश के बाद बदहाल हो गयी हैं. हुलूंग और युक्तिडीह के ग्रामीणों ने बताया कि हुलूंग से युक्तिडीह जाना मुश्किल हो गया है. मोटर […]
साइकिल व बाइक के साथ पैदल चला भी हुआ दूभर
ग्रामीणों ने किया विरोध, पक्की सड़क की मांग की
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के दामपाड़ा की कच्ची सड़कें चार दिनों की बारिश के बाद बदहाल हो गयी हैं. हुलूंग और युक्तिडीह के ग्रामीणों ने बताया कि हुलूंग से युक्तिडीह जाना मुश्किल हो गया है. मोटर साइकिल और साइकिल की बात तो दूर इन सड़कों से पैदल आवागमन भी मुश्किल है. हुलूंग से घोटीडुबा होते हुए युक्तिडीह तक जाना मुश्किल है. चार दिनों की बारिश के बाद बल्लाम से केंदोपोशी और कानीमहुली से बंगाल सीमा तक आवागमन लगभग ठप है. दिलीप कुमार मन्ना, दशरथ गोप, उमेश मानकी, रूपा दास, बापी दास, भवेश मन्ना, सोनू मानकी, सारथी दास,
सुकरा सिंह, सुबोध सिंह, भगवान लुगुन, रितेश टुडू, गोपाल मानकी, विद्या सागर सिंह ने बताया कि काशिदा से हुलूंग तक आवागमन सुचारू है, क्योंकि उक्त सड़क कालीकरण है. मगर बरसात के दिनों में हुलूंग से किसी भी गांव जाने के लिए सोचना पड़ता है. ग्रामीणों ने कच्ची सड़कों का विरोध किया और इन सड़कों को पीसीसी बनाने की मांग की.