50 लाख से होगी फ्लेश स्मेलटर की मरम्मत

घाटशिला : मऊभंडार आइसीसी कारखाना में 15 दिनों का शट डाउन शुरू हो गया है. कारखाना में शट डाउन के दौरान फ्लैश स्मेलटर की मरम्मत का काम होगा. फ्लैश स्मेलटर समेत कारखाना के अन्य उपकरणों में आयी खराबी दूर की जायेगी. इसमें 50 लाख रुपये खर्च आ सकती है. वहीं 15 दिनों के शट डाउन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2016 5:57 AM

घाटशिला : मऊभंडार आइसीसी कारखाना में 15 दिनों का शट डाउन शुरू हो गया है. कारखाना में शट डाउन के दौरान फ्लैश स्मेलटर की मरम्मत का काम होगा. फ्लैश स्मेलटर समेत कारखाना के अन्य उपकरणों में आयी खराबी दूर की जायेगी.

इसमें 50 लाख रुपये खर्च आ सकती है. वहीं 15 दिनों के शट डाउन के दौरान कारखाना को लगभग 28 से 30 करोड़ का नुकसान सहना पड़ेगा. पांच सितंबर से कारखाना में शट डाउन शुरू है. शट डाउन के दौरान फ्लैश स्मेलटर के नीचे लगी ईंटें बदली जायेगी.
20 सितंबर तक कारखाना में मेंटेनेंश का काम होगा. इस दौरान कारखाना के अन्य कल पूर्जों की मरम्मत की जायेगी. एसिड प्लांट में आयी खराबी को दूर किया जायेगा. आइसीसी यूनिट के महाप्रबंधक डीके चौधरी ने दूरभाष पर बताया कि पांच सितंबर से कारखाना में शट डाउन लिया गया है. इस दौरान फ्लैश स्मेलटर की ईंटों को बदला जायेगा. एसिड प्लांट की भी मरम्मत होगी. 20 सितंबर से कारखाना में फिर से उत्पादन होने की संभावना है.
मऊभंडार आइसीसी प्लांट में 15 दिनों का शट डाउन शुरू, 30 करोड़ का नुकसान
5 सितंबर से कारखाना में शट डाउन शुरू है. फ्लैश स्मेलटर की मरम्मत और उसमें जमे कचरों की सफाई की जानी है. फ्लैश स्मेटलर और एसिड प्लांट की सफाई में 50 लाख रुपये खर्च होगा. इस दौरान कारखाना में 15 दिनों तक उत्पादन ठप रहेगा. 15 दिनों में कंपनी को 28 से 30 करोड़ का नुकसान होने की संभावना है.
– डीके चौधरी, महाप्रबंधक, आइसीसी, मऊभंडार.

Next Article

Exit mobile version