9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षा विकास की प्रथम सीढ़ी : लक्ष्मण

मुसाबनी : शिक्षा विकास की प्रथम सीढ़ी है. उक्त बातें उर्दू प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को विश्व साक्षरता दिवस पर आयोजित सेमिनार में मुख्य अतिथि विधायक लक्ष्मण टुडू ने कहीं. सेमिनार में उर्दू मवि मुसाबनी और जीसीजेडी स्कूल के छठी से आठवीं तक के बच्चों ने अपना विचार व्यक्त किया. विद्यार्थियों ने कहा कि शिक्षा […]

मुसाबनी : शिक्षा विकास की प्रथम सीढ़ी है. उक्त बातें उर्दू प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को विश्व साक्षरता दिवस पर आयोजित सेमिनार में मुख्य अतिथि विधायक लक्ष्मण टुडू ने कहीं. सेमिनार में उर्दू मवि मुसाबनी और जीसीजेडी स्कूल के छठी से आठवीं तक के बच्चों ने अपना विचार व्यक्त किया.

विद्यार्थियों ने कहा कि शिक्षा मनुष्य को तरासने का काम करती है. विद्यार्थियों ने शिक्षा के प्रति सभी को जागरूक होने और साक्षरता अभियान से अशिक्षा के कलंक मिटाने की बात कही. सेमिनार में प्रथम उर्दू मध्य विद्यालय के रूखसार परवीन, द्वितीय नौशिन तब्बसुम और तृतीय नेमत परवीन रहीं. कक्षा से एक से पांचवीं तक के लिए आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता में सरबरीन परवीन प्रथम, रोजी परवीन को द्वितीय स्थान मिला. विधायक ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. विशिष्ठ अतिथि जीसीजेडी इंटर कॉलेज के प्राचार्य एसपी चौहान,

उप प्राचार्य पीके बारीक और सम्मानित अतिथि के रूप में मुखिया पानो सोरेन, उप मुखिया शेख अकबर, संतोष सोरेन उपस्थित थे. सेमिनार में ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष मुमताज अंसारी, बीएमसी के अजीमुद्दीन, स्कूल के एचएम मिसबाहुल इस्लाम, शिक्षक अफसर अली, मोइनुउद्दीन, सदरूदीन खान, मंजर इमाम, मुरर्शीद इमाम, भाजपा नेता मोइन खान, भरत भकत, विष्णु रजक समेत ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel