केयू में छात्र संघ चुनाव. कॉलेजों में पहली मतदाता सूची जारी
घाटशिला : कोल्हान विश्वविद्यालय में मंगलवार को छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी. विश्वविद्यालय की अधिसूचना के मुताबिक पहले दिन विश्वविद्यालय पीजी डिपार्टमेंट समेत कॉलेजों में नोटिस बोर्ड पर प्रथम मतदाता सूची चस्पा कर दी गयी. बकरीद की छुट्टी के बावजूद सूची देखने के लिए छात्र-छात्राएं कॉलेजों पहुंचे और कैंपस में छात्र राजनीति […]
घाटशिला : कोल्हान विश्वविद्यालय में मंगलवार को छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी. विश्वविद्यालय की अधिसूचना के मुताबिक पहले दिन विश्वविद्यालय पीजी डिपार्टमेंट समेत कॉलेजों में नोटिस बोर्ड पर प्रथम मतदाता सूची चस्पा कर दी गयी. बकरीद की छुट्टी के बावजूद सूची देखने के लिए छात्र-छात्राएं कॉलेजों पहुंचे और कैंपस में छात्र राजनीति में तेजी देखी गयी.
चुनाव कार्यक्रम के तहत बुधवार दोपहर 12:00 बजे तक किसी छात्र या छात्रा द्वारा मतदाता सूची में सुधार के लिए आपत्ति अथवा दावा प्रस्तुत किया जा सकता है.
आवश्यकता के अनुसार सूची में सुधार करके इसी दिन शाम 4:00 बजे कॉलेजों व विश्वविद्यालय पीजी डिपार्टमेंट के नोटिस बोर्ड पर मतदाता सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन किया जायेगा.
वीमेंस कॉलेज में सर्वाधिक मतदाता: मतदाता सूची प्रकाशित होने के साथ ही विभिन्न कॉलेजों में मतदाता छात्र-छात्राओं की संख्या भी जारी हो गयी. इस बार बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में सर्वाधिक 8891 व खरसावां स्थित महिला मॉडल कॉलेज में सबसे कम 210 मतदाता हैं. हालांकि पूर्वी सिंहभूम जिले में देखा जाये, तो जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में सबसे कम 385 मतदाता हैं.
हालांकि इस बार जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज व को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज, दोनों में ही मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. वहीं साकची स्थित द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज ऑफ वीमेन व घाटशिला कॉलेज में मतदाताओं की संख्या 7 हजार से अधिक है. पिछले साल के आंकड़ों को देखा जाये, तो जिले में स्थित कॉलेजों में इस बार मतदाता छात्र-छात्राओं की संख्या में वृद्धि हुई है.
आज शाम चार बजे तक मतदान सूची में होगा सुधार : कोल्हान विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में मतदान सूची में विद्यार्थी अपने नाम का संशोधन बुधवार 12 बजे तक कर सकते हैं. सी ब्लॉक में बने चुनाव कार्यालय के पदाधिकारी से सुधार करवा सकते हैं. निर्वाचन पदाधिकारी डॉ केसी डे कहा कि बुधवार को ही 4.30 बजे तक फाइनल मतदान सूची का प्रकाशन किया जायेगा.
16 को होगा नामांकन :
विवि व कॉलेज में 16 सितंबर की सुबह दस से शाम चार बजे तक नामांकन होगा. उम्मीदवार को उसी दिन ही नामांकन परचा लेकर जमा करना होगा. नामांकन परचा नि:शुल्क होगा. 17 सितंबर को स्क्रूटनी व 18 को चुनाव प्रचार होगा. 20 सितंबर की सुबह 8 से 2 बजे तक वोटिंग होगी.